सारा अली खान (Sara Ali Khan) को घूमने का बेहद शौक है. काम से फुरसत मिलते ही एक बार फिर वो घूमने निकल चुकी हैं. इन दिनों सारा US में छुट्टियां मना रही हैं. एक्ट्रेस ने न्यूयॉर्क सिटी में 24 घंटे बिताने का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा-'मेरे पसंदीदा शहर में मेरी पसंदीदा चीज़ें'. वीडियो क्लिप में उन्होंने अपने पहले सनराइज से लेकर अपनी पहली कॉफी, वर्कआउट, शॉपिंग, फैंस के साथ सेल्फी, आइसक्रीम, पार्क में घूमने से लेकर सनसेट तक की झलक को दिखाया है.
हफ्ते की शुरुआत में एक्ट्रेस अपनी मां अमृता सिंह के साथ फ्लोरेंस में थी. उन्होंने अपनी मां के साथ एक फोटो भी शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, 'थैंक यू फॉर द बेस्ट टाइम'.
सारा को आखिरी बार फिल्म 'अतरंगी रे' में देखा गया था, वहीं सारा की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो जल्द ही आदित्य धर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल भी होंगे.
ये भी देखें : 'Kabhi Eid Kabhi Diwali' से निकाले जाने की अफवाहों पर Shehnaaz Gill ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात