Alia Ranbir Wedding : आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) दोनों 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गए दोनों की शादी में उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए. शादी के फंक्शन की कई तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सोनी राजदान ने हाल ही में दुल्हन आलिया और दूल्हे रणबीर की अनदेखी तस्वीरें शेयर की है.
सोनी राजदान ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें ससे एक तस्वीर में आलिया हाथ में कटोरी और चम्मच लेकर एक रस्म अदा करती नजर आ रही हैं. एक और तस्वीर में लवबर्ड्स एक-दूसरे की आंखों में प्यार से देख रहे हैं.
पूजा भट्ट ने भी सोशल मीडिया पर फैमिली फोटो शेयर की हैं. उन्होंने पिता महेश भट्ट के साथ रणबीर की कुछ मनमोहक तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों में फेमस फिल्म निर्माता अपने दामाद को प्यार से गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
रणबीर की मां नीतू कपूर ने भी रणबीर और आलिया की अपने-अपने परिवारों के साथ एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.
ये भी देखें : सिर्फ 24 घंटों में Alia-Ranbir की वेडिंग फोटोज को मिले 1 करोड़ लाइक्स, किस कपल का तोड़ेंगे रिकॉर्ड?
एक और प्यारी तस्वीर रिद्धिमा कपूर साहनी ने शेयर की है, जिसमें पूरी कपूर फैमिली एक साथ एक तस्वीर में नजर आ रही है.
शादी के बंधन में बंधने से पहले आलिया और रणबीर पांच साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. वे अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर मिले थे, जो इस साल के अंत में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.