एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मजा मा' ( Maja Ma) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म 'मजा मा' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, इस फिल्म में एक्ट्रेस ने मां का रोल निभाया है. ट्रेलर के लॉन्च इवेंट के दौरान माधुरी दीक्षित ने कई मजेदार बातें शेयर की हैं और OTT प्लेटफॉर्म की तारीफ करते हुए कहा कि OTT के आने से उन हीरोइनों को भी अच्छे रोल मिले हैं, जो अपने 40वें साल में हैं.
एक्ट्रेस से जब इस बारें में पूछा गया कि 90 के दशक के आपके मेल को- स्टार अभी भी 'लवर ब्वॉय' वाली इमेज से क्यों जुड़े हैं? इसके जवाब में माधुरी ने कहा कि 90 के दशक की हीरोइनें, उनके साथ के मेल एक्टर्स के मुकाबले ज्यादा बेहतर रोल अदा कर रही हैं.
महिलाएं पुरुषों की तुलना में ज्यादा मेच्योर होती हैं. हालांकि, मैं इसके लिए मेल एक्टर्स को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकती, क्योंकि जिस तरह की कमर्शियल फिल्में बनती हैं, उसमें म्यूजिक, डांस हर चीज की जरूरत होती है. इसलिए, वे हमेशा ऐसी चीजों की तलाश में रहते हैं, जो उन्हें युवा बनाए रखें. यह बुरा नहीं है.
माधुरी दीक्षित ने कहा, 'मैं जो कर रही हूं या जूही, रवीना या बाकी और भी हीरोइनें जो कर रही हैं, वह शानदार है, क्योंकि हम लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं और पर्दे पर खुद के प्रति सच्चे हैं.'
अमेजन प्राइम वीडियो 6 अक्टूबर को माधुरी दीक्षित स्टारर पहली इंडियन ऑरिजनल मूवी 'मजा मा' रिलीज करेगा. माधुरी दीक्षित इससे पहले नेटफ्लिक्स के शो 'द फेम गेम' में नजर आ चुकी हैं.
ये भी देखें: Aishwarya Rai और तृशा कृष्णन का Ponniyin Selvan के सेट से BTS फोटो आई सामने, इंटरनेट पर हुई वायरल