बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अभिनेता अर्जुन कपूर(Arjun Kapoor) फिर सुर्खियों में है. बीती रात अर्जुन और मलाइका, कुणाल रावल (Kunal Rawal) के वेडिंग बैश में शामिल हुए तो महफिल लूट ली. अर्जुन और मलाइका का 'चल छैंया छैंया' पर एक सिजलिंग डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
डिजाइनर अर्पिता मेहता और कुणाल रावल जल्द ही शादी करने वाले हैं. ऐसे में शादी से पहले इस कपल ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए प्री वेडिंग बैश का आयोजन करते हुए शानदार पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में बी टाउन के तमाम सेलेब्स ने एक से बढ़कर एक लुक में शिरकत की है.
पार्टी में अर्जुन कपूर की बहने अंशुला कपूर, जाह्नवी कपूर, शनाया कपूर, एक्टर के चाचा-चाची संजय कपूर महीप कपूर और अनिल कपूर ने शिरकत की थी.
ये भी देखें: स्टैंडअप कॉमेडियन Munawar Faruqui का शो हुआ कैंसिल, दिल्ली पुलिस ने एतराज के चलते नहीं दी इजाजत