एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) शनिवार को मुंबई-पुणे स्टेट हाई-वे पर एक कार एक्सीडेंट में घायल हो गईं जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. मलाइका को मामूली चोटें आई हैं. हादसा उस वक्त हुआ जब मलाइका पुणे से लौट रही थीं और मुंबई-पुणे हाईवे पर खालापुर टोल प्लाजा के पास कुछ कारें आपस में टकरा गईं.
ये भी देखें:Ajay Devgn के बर्थ-डे पर रिलीज हुआ Runway 34 का पहला गाना, एक बार फिर चला Arijit Singh का जादू
मलाइका एक फैशन इवेंट से घर लौट रही थीं, जिसके बारे में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपडेट भी पोस्ट किया था. डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है और रविवार को उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी.
खबरों की मानें तो मलाइका के माथे पर चोट लगी है, हालांकि ये चोट कितनी गंभीर है इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन एक्ट्रेस की बहन अमृता अरोड़ा ने मलाइका की हेल्थ के बारे में अपडेट दिया है. अमृता के मुताबिक मलाइका पहले से बेहतर हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए अमृता ने बताया, 'मलाइका अब ठीक हो रही हैं, कुछ समय के लिए वो अंडर ऑब्ज़रवेशन रहेंगी'. इससे पहले अपोलो हॉस्पिटल ने मलाइका हेल्थ अपडेट जारी किया था जिसमें कहा गया था 'मलाइका के माथे पर मामूली चोटें लगी हैं. सीटी स्कैन में सब ठीक आया है फिलहाल वो ठीक हैं.