अजय देवगन (Ajay Devgn)की फिल्म 'रनवे 34' (Runway 34) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. अब फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है. 'मितरा रे' गाने को यंग म्यूजिक सेंसेशन जसलीन रॉयल ने कंपोज किया है. वहीं गाने को जसलीन के साथ अरिजीत सिंह ने गाया है. 'मितरा रे' को आदित्य शर्मा ने लिखा है.
ये भी देखें:KBC 14: 'कौन बनेगा करोड़पति' खेलने के लिए हो जाइए तैयार, Amitabh Bachchan ने बताई रजिस्ट्रेशन की डेट
सच्ची घटनाओं से प्रेरित, 'रनवे 34' में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh)भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. गाने में उस अशांति को दिखाया गया है जिससे कप्तान विक्रांत खन्ना व्यक्तिगत और पेशेवर रूप से गुजरते हैं. इसमें उनकी उड़ान के रहस्यमय तरीके के कुछ दिलचस्प दृश्य भी हैं. ये फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज हो रही है.