कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म शहजादा (Shehzada) को लेकर विवाद बढ़ गया है. मशहूर प्रोड्यूसर मनीष शाह ने कार्तिक को अनप्रोफेशनल बता दिया है. दरअसल ये सारा विवाद मनीष शाह के प्रोडक्शन में बनी अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ (Ala Vaikunthapurramuloo) के हिंदी डब के रिलीज को लेकर शुरु हुआ.
इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान मनीष शाह ने कहा कि शहजादा फिल्म के मेकर्स और कार्तिक हिंदी वर्जन की रिलीज के लिए तैयार नहीं थे. अगर ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो वो इस फिल्म से अलग हो जाएंगे, जिससे शहजादा के निर्माताओं को 40 करोड़ रुपए का नुकसान होता. ये बेहद अनप्रोफेशनल है. मनीष ने कहा- मैंने कार्तिक के लिए कुछ भी नहीं किया, ये अल्लू अरविंद के लिए किया. मैं क्यों किसी बॉलीवुड हीरो के लिए ऐसा करूंगा? मैं उन्हें जानता तक नहीं.
ये भी देखें : Rajkumar Rao और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘बधाई दो’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, दर्शको को मिलेगा एंटरटेनमेंट का डॉज
इस फिल्म से जुड़े लोगों ने मनीष शाह से बात करके इसके सिनेमाघरों में रिलीज हो रुकवा दिया लेकिन मनीष शाह को कार्तिक आर्यन का रवैया पसंद नहीं आया.
हाल ही में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. इसी बात को देखते हुए उनकी फिल्म अला वैकुंठपुरमुलु के हिंदी वर्जन को रिलीज करने की प्लानिंग की गई. अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ के हिंदी रीमेक के लिए कार्तिक आर्यन को कास्ट किया गया है. इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है लेकिन तभी इसके ओरिजिनल फिल्म के हिंदी वर्जन के रिलीज से विवाद बढ़ गया.