राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म ‘बधाई दो’ (Badhaai Do) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में कॉमेडी का पूरा तड़का लगने वाला है.
फिल्म में राजकुमार एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं भूमि एक ऐसी लड़की की भूमिका में हैं जिसका लड़को में इंटरेस्ट नहीं फिर भी वो एक लड़के से शादी करती है. राजकुमार इस फिल्म के साथ के नए लुक में नजर आएंगे और अपनी कॉमेडी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे.
ये भी देखें : Mouni Roy ने शादी की खबर पर लगाई मुहर, शादी की बधाई पर पैपाराजी को कहा शुक्रिया
फिल्म का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म के ट्रेलर के साथ इसकी रिलीज डेट भी बता दी गई है. ये फिल्म 11 फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इससे पहले फिल्म की रिलीज डेट 26 जनवरी रखी गई थी लेकिन कोविड की वजह फिर से इसकी रिलीज डेट टाल दी गई.