फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) से बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) अब फिल्म 'तेहरान' (Tehran) में नजर आएंगी.
मानुषी ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी हैं. फोटो में मानुषी 'तेहरान' के क्लैप बोर्ड के साथ नजर आ रही हैं. तो वहीं दूसरी फोटो में जॉन अब्राहम संग हाथ में गन लिए एक्शन पोज देती दिख रही हैं.
मानुषी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'तेहरान' में सिर्फ और सिर्फ जॉन अब्राहम के साथ काम करने लिए सुपर एक्साइटेड हूं. यह जर्नी बहुत ही स्पेशल होने जा रही है'.
इन फोटोज को जॉन अब्रहाम ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. एक्टर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'तेहरान टीम में टैलेंटेड मानुषी छिल्लर का वेलकम करता हूं'.
जॉन अपकमिंग फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में नजर आएंगे.
ये भी देखें : Koffee With Karan: अक्षय कुमार और सामंथा होंगे इस बार करण के मेहमान, होंगे पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल सवाल