दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर 'मेगा ब्लॉकबस्टर' (Mega Blockbuster) नाम से अपने आगामी प्रोजेक्ट का ऐलान किया. इस प्रॉजेक्ट से अपना पोस्टर शेयर कर दीपिका ने लिखा है- सरप्राइज़. पोस्टर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि इसका ट्रेलर 4 सितंबर को रिलीज किया जाएगा.
इसी तरह का पोस्ट एक्टर-कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) तृषा कृष्णन, कार्थी, क्रिकेटर्स रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सौरव गांगुली ने भी शेयर किए.
वही कपिल शर्मा ने भी 'मेगा ब्लॉकबस्टर' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है- ये वाली मेरे फैन्स के लिए, उम्मीद है आपको पसंद आएगी. तृषा कृष्णन ने भी इंस्टाग्राम पर प्रोजेक्ट से अपना एक पोस्टर शेयर किया और हैशटैग स्टे ट्यून के साथ लिखा, 'शांत नहीं रह सकती!'
क्रिकेटर रोहित शर्मा ने भी 'मेगा ब्लॉकबस्टर' का पोस्टर शेयर किया है और लिखा है- 'मैं नर्वस महसूस कर रहा हूं, एक तरह का डेब्यू. ट्रेलर आउट 4 सितंबर को रिलीज होगा.'
क्रिकेटर सौरभ गांगुली ने भी 'मेगा ब्लॉकबस्टर' का पोस्टर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है- इसकी शूटिंग करना फ़न भरा था. नई मेगा ब्लॉकबस्टर जल्द ही रिलीज़ होने वाली है.
स्टार्स के पोस्ट शेयर करने के बाद फैंस अनुमान लगाने लगे ही कि क्या ये एक फिल्म, एक टेलीविजन शो या एक ब्रांड सपोर्ट के लिए है. खैर, ऐसा लगता है कि हमें इसे समझने के लिए इंतजार करना होगा.
ये भी देखें : Javed Akhtar ने बायकॉट और कैंसिल कल्चर पर रखी राय, कहा- 'ये एक गुजरता दौर है'