एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म 'लाइगर'(Liger) 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं. इस फिल्म में विजय के साथ अनन्या पांडे (Ananya Panday) और पूर्व विश्व हैवीवेट चैंपियन मुक्केबाज माइक टायसन (Mike Tyson) ने भी एक्टिंग की है. लेकिन टायसन के एक वीडियो ने भूचाल मचा दिया है. वीडियो में टाइसन फिल्म 'लाइगर' के बारें में भूलते नजर आए.
पॉडकास्ट की रिकॉर्डिंग का एक वीडियो ऑनलाइन वाययरल हो रहा है जिसमें, 'हॉटबॉक्सिन विद माइक टायसन' (Hotboxin' With Mike Tyson) शो में बातचीत के दौरान, टायसन से जब बॉलीवुड फिल्म 'लाइगर' में उनके रोल के बारे में पूछा गया. तो टाइसन ने हैरान होकर कहा, "मुझे नहीं पता, मुझे इसके बारे में बताओ".
फिर सभी ने मिलकर गूगल पर सर्च किया कि टायसन भारत में कौन-सी फिल्म करने जा रहे हैं? शो में एक शख्स ने पूछा कि "लाइगर क्या है?" तो टायसन कहते है, 'एक Liger और एक Tiger के बीच का क्रॉस है'. फिर जानवर पर बातचीत करने लगते है.
उसके बाद फिल्म 'लाइगर' का ट्रेलर तलाश करने लगते है लेकिन उन्हें सही ट्रेलर नहीं मिला, क्योकि ट्रेलर दिसंबर 2021 में नहीं रिलीज हुआ था.
माना जा रहा है कि पॉडकास्ट की रिकॉर्डिंग 'लाइगर' प्रोजेक्ट मिलने के शुरुआती दिनों में हुई थी. पूर्व हैवीवेट मुक्केबाजी चैंपियन पिछले साल नवंबर में 'लाइगर' के सेट में शामिल हुए थे और फिल्म के स्टार्स विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे के साथ लास वेगास में शूटिंग की थी.
ये भी देखें: Satyaprem Ki Katha: फिर एक साथ धमाल मचाएंगे Kartik -Kiara, फिल्म की रिलीज डेट का हुआ ऐलान