बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने कियारा आडवाणी (Kiara Advani)के साथ फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' की तैयारी शुरू कर दी है. 'भूल भुलैया 2' के बाद ये जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाएगी. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. डायरेक्टर समीर विध्वंश के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' (Satya Prem Ki Katha) अगले साल 29 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
इससे पहले फिल्म की तैयारियां शुरू करने की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर कर दी है. तस्वीर शेयर कर उन्होंने लिखा था, फिल्म की तैयारियां शुरू.
'सत्यप्रेम की कथा' (Satyaprem Ki Katha) एक म्यूजिकल लव स्टोरी है जिसमें दूसरी बार कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। इससे पहले दोनों ने भूल भुलैया 2 में काम किया था और ये जोड़ी पर्दे पर हिट साबित हुई थी.
ये भी देखें : Suniel Shetty ने फिल्मों के Boycott Trends पर कहा- 'मैं इसमें दखल नहीं दे सकता'