मीरा राजपूत(Mira Rajput) ने अपने इंस्टाग्राम एक छोटा सा वीडियो शेयर किया. वीडियो में वह अपने पति शाहिद कपूर(Shshid kapoor) के साथ ब्रूनो मार्स के गाने 'मैरी यू' पर रोमांटिक डांस करती नजर आ रही हैं. दरअसल, मीरा ने ये डांस अपने पेरेंट्स की मैरिज ऐनिवर्सरी पर शाहिद के साथ किया.
वीडियो में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत घर के एक कमरे में डांस कर रहे हैं. वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजा रहे हैं. मीरा राजपूत ने पीले रंग के सूट के साथ हील्स पहन रखी है वहीं शाहिद व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में दिख रहे हैं.
मीरा ने कैप्शन में लिखा, 'मुझे लगता है मैं तुमसे शादी करना चाहती हूं! सेलेब्रेटिंग 40 ईयर्स ऑफ मम्मी एंड डैडी. आप दोनों, कभी न खत्म होने वाले प्यार पर हमारा भरोसा बढ़ाते हैं.'
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी 7 जुलाई 2015 को हुई थी. दोनो के दो बच्चें है.
बात वर्कफ्रंट की करें तो हाल ही में शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इसके अलावा शाहिद जल्द ही ओटीटी पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद ने हाल ही में नेटफ्लिक्स के साथ कई प्रोजेक्ट्स साइन किए हैं.
ये भी देखें: Vicky- Katrina की शादी से पहले, नशे में Karan Johar और Alia Bhatt ने Vicky Kaushal को किया था कॉल