मीरा राजपूत(Mira Rajput) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) बी-टाउन की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक है. हाल ही में मीरा ने अपना 28वां बर्थडे मनाया. जिसके बाद मीरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पति शाहिद के लिए एक इमोशनल नोट शेयर किया है. साथ ही मीरा ने एक फोटो शेयर की जिसमें दोनो डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
शेयर किए गए नोट में मीरा ने लिखा, 'वह मेरे जीवन का सबसे अच्छा समय था और मैंने पहले ऐसा कभी महसूस नहीं किया था. मेरे जीवन का प्यार शाहिद कपूर, बेहतरीन यादों के लिए धन्यवाद! वह रात याद रखने वाली है. मैं एक लकी गर्ल हूं. मेरे सभी दोस्त जो आए, आप मेरे लिए दुनिया हो. और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद, मैं आपके प्यार और गर्मजोशी से अभिभूत हूं'.
इससे पहले शाहिद ने एक नोट पोस्ट करते हुए मीरा को बर्थडे विश किया था. शाहिद ने लिखा था 'हेप्पी बर्थडे माई लव. हम जीवन के उतार-चढ़ाव में एक साथ रहें. चेहरे पर मुस्कान और आंखों में चमक के साथ हाथ में हाथ डाले हुए'.
शाहिद और मीरा 7 जुलाई 2015 को शादी के बंधन में बंधे थे. शाहिद मीरा से 13 साल बड़े हैं. दोनों के दो बच्चे मीसा और जैन हैं. शाहिद जल्द अपनी अपमिंग फिल्म 'ब्लडी डैडी' में नजर आएंगे.
ये भी देखें: Honey Singh का हुआ तलाक, बदले में Shalini Talwar को एलिमनी में मिले इतने करोड़ रुपये