Mithun Chakraborty Viral Photo: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो अस्पताल के बेड पर बेहोश पड़े नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर को देख कर उनके फैंस परेशान हो गए. अब उनके बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने मिथुन की हेल्थ के बारे में जानकारी दी.
मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह ने बताया है कि उनके पिता को किडनी स्टोन की दिक्कत थी, जिसकी वजह उन्हें बंगलुरू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि मिमोह ने बताया है कि अब मिथुन पूरी तरह से ठीक हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
अब वो घर पर आराम कर रहे हैं. मिथुन चक्रवर्ती की सेहत के बारे में जानने के बाद अब उनके फैंस राहत महसूस कर रहे हैं.
ये भी देखें : Bhool Bhulaiyaa 2 का धमाकेदार टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज, Kartik Aryan ने दिखाए जबरदस्त डांस मूव्स
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर आखिरी बार फिल्म द कश्मीर फाइल्स में नजर आए थे. इसके पहलेमिथुन रिएलिटी शो हुनरबाज में बतौर जज नजर आ रहे थे.