मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसी एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ( Jacqueline Fernandez) को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है. सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ से ज्यादा की ठगी के मामले में एक्ट्रेस से पूछताछ चल रही है. आर्थिक अपराध शाखा यानी EOW ने जैकलीन को समन देकर पूछताछ के लिए 12 सितंबर को हाजिर होने को कहा था. लेकिन अब एक्ट्रेस की रिक्वेस्ट पर EOW ने पूछताछ टाल दी है.
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, जैकलीन से दिल्ली के मंदिर मार्ग स्थित EOW ऑफिस में सुबह 11 बजे पूछताछ होनी थी. लेकिन किन्ही कारणों से जैकलीन के हाजिर ना हो पाने पर पूछताछ नहीं हो सकी. जल्द ही अगली पूछताछ की तारीख की सूचना एक्ट्रेस को दी जाएगी.
दिल्ली पुलिस यह जवाब तलाशने की कोशिश कर रही है कि ठग सुकेश चंद्रशेखर से एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का क्या कनेक्शन था? इस मामले में कुछ समय पहले ईडी की चार्जशीट भी सामने आई थी.
इस चार्जशीट में जैकलीन का नाम भी शामिल था. चार्जशीट में कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए थे. ईडी ने कहा था कि जैकलीन को ठग सुकेश के काले कारनामों के बारे में पता था. इसके बावजूद वह उनके महंगे तोहफों को ले लिया करती थीं.
मामले में ईडी ने 30 अगस्त और 20 अक्टूबर 2021 को एक्ट्रेस का बयान दर्ज किया था, जिसमें एक्ट्रेस ने सुकेश चंद्रशेखर से गिफ्ट लेने की बात कबूली थी.
बेंगलुरु निवासी सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है और दिल्ली की जेल में बंद है. जैकलीन फर्नांडिस के अलावा ठग सुकेश चंद्रशेखर के वसूली केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही भी जांच एजेंसी के टारगेट पर आ चुकी हैं. 2 सितम्बर को दिल्ली पुलिस EOW ने नोरा फतेही से भी पूछताछ की थी. EOW के ऑफिस में उनसे करीब 6 घंटे की पूछताछ की गई थी.
ये भी देखें: Ranbir Kapoor और Ayan Mukerji ने फैंस को दिया सरप्राइज, फिल्म देखने पहुंचे PVR