इन दिनों जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) मुश्किलों में फंसी हैं. ED ने 215 करोड़ के वसूली मामले में चार्जशीट दायर की है, जिसमें जैकलीन को आरोपी बनाया गया है. कारण ये है कि वसूली से मिली रकम से एक्ट्रेस को भी फायदा पहुंचा है, इसलिए ईडी ने एक्ट्रेस को घेरा है. इस बीच एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक नोट शेयर किया है.
जैकलीन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, 'मैं सभी अच्छी चीजों के लायक हूं. मैं ताकतवर हूं. मैं खुद को स्वीकार करती हूं. सब कुछ सही हो जाएगा. मैं मजबूत हूं. मैं अपने लक्ष्यों और सपनों को हासिल करूंगी और मैं कर सकती हूं.' एक्ट्रेस की पोस्ट से जाहिर है कि उन्होंने अपना आत्मबल बनाए रखने के लिए ये पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.
केस के बारें में बात करें तो जैकलीन को लेकर दावा किया गया है कि उन्हें सुकेश चंद्रशेखर के क्रिमिनल होने की जानकारी थी, तब भी उन्होंने सुकेश से करोड़ों रुपये के गिफ्ट लिए. वहीं जैकलीन के वकील प्रशांत पाटिल ने कहा कि 'ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें केस में आरोपी के तौर पर पेश किया गया है. मेरा क्लाइंट खुद पीड़ित है और उसके साथ धोखाधड़ी हुई है, फंसाया गया हैं.'
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जैकलीन, अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'राम सेतु' में और रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'सर्कस' में नजर आएंगी.
ये भी देखें: R Madhavan ने 'Laal Singh Chaddha' के बॉक्स ऑफिस पर न चलने की बताई वजह, कहा-'लोगों की पसंद बदल गई'