गुरुवार को एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग (EOW)के ऑफिस पहुंची थी, जहां से 5 घंटे बाद बाहर निकलीं. सुकेश से इंट्रोड्यूज करवाने वाली 53 वर्षीय महिला पिंकी ईरानी (Pinki Irani) भी मौजूद रहीं.
नोरा से इस मामले में पहले भी पूछताछ हो चुकी है पर अभी तक नोरा ने कई सवालों के जवाब नहीं दिए थे. नोरा से पिंकी के सामने ही सवाल-जवाब किए गए. इस दौरान नोरा से सुकेश संग उनकी चैट्स के बारें में भी पूछा गया.
गुरुवार को नोरा से इस केस में पांचवीं बार पूछताछ की गई. नोरा दोपहर करीबन 1:30 बजे मंदिर मार्ग स्थित EOW के ऑफिस पहुंचीं, जहां 5 घंटे के बाद ऑफिस से बाहर निकली.
एक्ट्रेस ने बयान दिया कि उन्हें दिसंबर 2020 में चेन्नई में होने वाले एक चैरिटी इवेंट की बुकिंग मिली थी. यह बुकिंग उनकी एजेंसी एक्सीड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की गई थी. नोरा ने आगे बताया कि इवेंट के दौरान ही सुकेश की पत्नी लीना ने उनसे मुलाकात की और उन्हें एक आईफोन गिफ्ट किया. इस मौके पर उन्होंने अपने पति सुकेश को नोरा का फैन बताकर अपने ही फोन से नोरा की बात सुकेश से करवाई. बाद में इस कपल ने उन्हें कार भी गिफ्ट की.
ये भी देखें: Dulquer Salmaan ने नेगेटिव रिव्यू पर बयां किया दर्द, 'लोग कहते हैं मुझे नहीं करनी चाहिए फिल्में...