OTT पर एक से बढ़कर एक बेव सीरीज दर्शको का मनोरंजन कर रही हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार(Disney plus Hotstar)एक और क्राइम थ्रिलर लेकर हाजिर है. बेव सीरीज 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' रिलीज होने वाली है. इसका मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है. मंगलवार को इसका ट्रेलर भी रिलीज किया जाएगा.
ये भी देखें:काम पर लौट आए हैं Amitabh Bachchan, फोटो शेयर कर बताया हर चीज की कर रखी है खास तैयारी
'द ग्रेट इंडियन मर्डर' बेव सीरीज में प्रतीक गांधी, आशुतोष राणा, रघुबीर यादव, पाउली दाम, जतिन गोस्वामी और रिचा चड्ढा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. इस सीरीज का निर्देशन तिग्मांशु धूलिया ने किया है. बेव सीरिज विकास स्वरुप की किताब 'सिक्स सस्पेक्ट्स' पर आधारित है.