मौनी रॉय (Mouni Roy) सूरज नांबियार(Suraj Nambiyar) के साथ शादी (Wedding) के बंधन में बंध चुकी हैं. दोनों ने साउथ गोवा में मलयाली रीति-रिवाजों के साथ शादी की. मौनी की शादी की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
दुल्हन बनीं मौनी रॉय बेहद खूबसूरत दिखीं. उनकी एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें सूरज उन्हें मंगलसूत्र पहना रहे हैं और रिश्तेदार उन पर फूलों की बारिश कर रहे हैं. दोनों की तस्वीरों पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक खूब बधाइयां दे रहे हैं.
मौनी ने अपनी शादी में बंगाली स्टाइल में 'पट्टू' साड़ी पहने नजर आ रही हैं. सफेद रंग की बनारसी सिल्क साड़ी पर लाल बॉर्डर बना हुआ है. और उन्होंने गोल्ड हैवी ज्वैलरी पहनी हुई है. दुल्हन बनी मौनी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, सूरज ने क्रीम कलर का कुर्ता और सफेद रंग का पायजामा पहना.
ये भी देखें : Mouni Roy ने मेहंदी लगवाते ही सूरज नांबियार संग किया डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें और वीडियो
गोवा में 27 जनवरी को धूमधाम से दोनों की शादी हुई. शादी के पहले वेडिंग सेरिमनीज के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए रहे थे. शादी में उनके खास दोस्त अर्जुन बिजलानी, मंदिरा बेदी समेत करीबी लोग शामिल हुए .