Mouni Roy Wedding: एक्ट्रेस मौनी रॉय 27 जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) के साथ सात फेरे लेने वाली हैं. मौनी के प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इस तस्वीरों और वीडियोज में मौनी रॉय की खुशी साफ-साफ देखी जा रही है. मौनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में एक्ट्रेस के हाथों में मेहंदी लगी हुई है और वो अपने होने वाले दूल्हे संग जमकर ताल से ताल मिलाती हुई नजर आ रही हैं.
इसी के साथ मौनी रॉय की खास दोस्त और जानी-मानी एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने भी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करके उन्हें बधाई दे डाली है. इससे पहले मौनी ने सूरज के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में मौनी सुर्ख लाल सूट में नजर आ रही हैं. वहीं, सूरज सफेद कुर्ते पजामे में हैं. फैंस से लेकर सेलेब्स तक एक्ट्रेस को खूब बधाइयां दे रहे हैं.
ये भी देखें | Anushka Sharma ने दी Priyanka-Nick को पैरंट्स बनने पर दी बधाई, कहा- रात भर जागने के लिए तैयार रहें
आपको बता दें कि मौनी रॉय और सूरज नांबियार की पहली मुलाकात दुबई में हुई थी, जिसके बाद दोनों ने डेट करना शुरू कर दिया था. दोनों ने कभी अपने रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया मगर दोनों अक्सर साथ में पार्टी में नजर आते थे.