बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) ने अपनी शादी की खबरों को कन्फर्म कर दिया है. हाल ही में मौनी को मुंबई में स्पॉट किया गया. पैपाराजी ने मौनी को देखते ही उन्हें शादी की बधाई दी. पैपाराजी ने शादी की बधाई दी तो ऐक्ट्रेस ने 'थैंक यू' कहकर जवाब दिया. मौनी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बता दें कि मौनी रॉय 27 जनवरी को बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) के साथ सात फेरे लेने वाली हैं. खबर है कि दोनों गोवा में शादी (Mouni Roy wedding in Goa) करेंगे, जिसमें उनके परिवार के अलावा करीबी दोस्त शामिल होंगे.
ये भी देखें : Gehraiyaan के प्रमोशन में कट आउट ड्रेस में दिखीं दीपिका, अनन्या ने ठंड लगने पर पहना सिद्धांत का ब्लेजर
2 दिन तक चलने वालीं रस्मों में हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा. मौनी ने अब तक भी सूरज नांबियार के साथ अपना रिलेशनशिप पब्लिक नहीं किया है. लेकिन दोनों के अफेयर की खबरें काफी दिनों से सुर्खियों में हैं.
मौनी और सूरज की मुलाकात साल 2019 न्यू ईयर की शाम को दुबई में एक नाइट क्लब में हुई थी. पेशे से सूरज एक बिजनेसमैन हैं.