बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) जल्द ही राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के साथ फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' (Mr. and Mrs. Mahi) में नजर आने वाली हैं. इसके लिए जान्हवी ने तैयारियां शुरू कर दी है. उन्होंने फिल्म के अपने कैरेक्टर के लिए तैयारी करते हुए कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की हैं. फोटो में वो क्रिकेट कैंप में हेलमेट में नजर आ रही हैं.
एक तस्वीर में वो क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के साथ बल्लेबाजी की ट्रेनिंग लेते हुए नजर आ रही हैं. इसके अलावा कुछ तस्वीरों में फिल्म के निर्देशक शरन शर्मा और फिल्म की टीम के कुछ सदस्य भी नजर आ रहे हैं. तस्वीरें देख कर कहा जा सकता है कि फिल्म में दर्शकों को जान्हवी क्रिकेट खेलते हुए नजर आने वाली हैं. ये जान्हवी की पहली फिल्म है, जिसमें वह किसी खिलाड़ी के तौर पर नजर आने वाली हैं.
ये भी देखें : Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस पर Amitabh Bachchan से लेकर अजय देवगन तक, सेलेब्स ने ऐसे दी फैंस को बधाई
'मिस्टर ऐंड मिसेज माही' में Janhvi Kapoor और राजकुमार राव लीड रोल में हैं. फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसके डायरेक्टर शरण शर्मा हैं. फिल्म 7 अक्तूबर, 2022 को रिलीज होगी. राजकुमार राव के साथ जान्हवी की दूसरी फिल्म है. इससे पहले ये दोनों कलाकार फिल्म रूही में साथ नजर आ चुके हैं.