बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi)और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur)जल्द दिनेश विजन (Dinesh Vijan) की फिल्म 'पूजा मेरी जान' (Pooja Meri Jaan) में नजर आने वाले हैं. हाल ही में इस फिल्म का ऐलान करते हुए मैडॉक फिल्म ने एक टीजर शेयर किया है.
टीजर की शुरुआत एक मेल से होती है. जिसमें लिखा है कि, 'डियर पूजा, अगर तुम हां बोल दो तो हमारा प्यार इतिहास बनाएगा और अगर तुमने ना बोला तो मैं इतिहास बन जाऊंगा.'
इस फिल्म में विक्रम सिंह और विजय राज भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे. इस फिल्म को कनिष्क और नवजोत गुलाटी ने लिखा है,नवजोत ने फिल्म का निर्देशन भी किया है. फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान अभी नही हुआ है. हालांकि, फिल्म की शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है.
टीज़र को मृणाल ठाकुर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. मृणाल ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'यह फिल्म बहुत खास है और मेरे दिल के बेहद करीब है.'
वहीं हुमा कुरैशी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा उन्हें इससे जुड़ने पर बेहद गर्व है.
ये भी देखें : Ranveer Singh के nude photoshoot पर बढ़ा विवाद, एक्टर के खिलाफ दर्ज हुई FIR