बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और 365 डेज (365 Days) फेम एक्टर मिकेले मोरोने (Michele Morrone) का गाना ‘Mud Mud Ke‘ को रिलीज हो गया है. इस गाने में जैकलीन और मोरने की बेहतरीन केमेस्ट्री देखने को मिली है. दोनों के बीच बेहतरीन इंटिमेट सीन भी हैं.
ये भी देखें:Hunarbaaz के सेट पर हुई Bharti Singh की गोद भराई, Parineeti Chopra का गिफ्ट देखकर क्यों भड़क गईं?
मोरोने अचानक से अपनी फिल्म ‘365 डेज’ से सेंसेशन के तौर पर उभरे हैं. उनकी लड़कियों के बीच जबरदस्त पॉपुलैरिटी है. वो एक इटैलियन एक्टर हैं लेकिन दुनियाभर में उन्हें उनकी बेहतरीन रोमांटिक एक्टिंग स्किल्स के लिए पहचाना जाता है.
वहीं जैकलीन भी भारत और श्रीलंका सहित कई देशों में पॉपुलर है. इन दोनों ने इस गाने से खूब सनसनी मचाई है. ये गाना रिलीज के बाद से ही बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इसे देसी म्यूजिक फैक्टरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इसे टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने गाया है.