साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और समांथा रुथ प्रभु (Samantha Prabhu) की तलाक को एक साल हो चुके है. लेकिन आज भी ये जोड़ी सुर्खियों में बनी रहती है. नागा चैतन्य इस समय आमिर खान के साथ आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन में व्यस्त हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब नागा से उनके हाथ पर बने टैटू को लेकर सवाल पूछा गया तो एक्टर ने कहा कि, 'इस टैटू में कोई हर्ज नहीं है, मैं इसे नहीं हटाऊंगा. फिलहाल इसे हटाने के बारे में सोचा नहीं है. इस टैटू में मेरी और समांथा के साथ शादी की डेट मोर्स कोड में लिखी है. लेकिन मैंने देखा है कि कुछ फैन्स मेरे इस टैटू की नकल करते हैं, मैं उनसे ये कहना चाहूंगा की ये कोई डिजाइन नहीं है, जिसे कॉपी किया जाए. ये एक स्पेशल डेट है बस, फैन्स मेरे जैसे टैटू को न गुदवाएं.'
दरअसल, नागा चैतन्य और समांथा रुथ प्रभु की शादी 6 अक्टूबर साल 2017 को गोवा में हुई थी. इस शादी के बाद 4 साल तक नागा चैतन्य और समांथा का जीवन खुशहाल बीता. लेकिन उसके बाद 2 अक्टूबर 2021 को दोनों ने एक दूसरे से अलग होने की घोषणा सोशल मीडिया से की.
वर्आक फ्रंट की बात करें तो नागा अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में वो एक आर्मी ऑफिसर का रोल कर रहे हैं.
ये भी देखें : Alia Bhatt ने शेयर की खिलखिलाती धूप में सेल्फी, बेबीमून पर कपल कर रहें है एन्जॉय