Ayushmann Khurrana 'Doctor G' First Look : नेशनल डॉक्टर्स डे (National Doctor's Day ) के खास मौके पर आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'डॉक्टर जी' से एक्टर का लुक सामने आया है. आयुष्मान खुराना और जंगली पिक्चर्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है.
नेशनल डॉक्टर्स डे पर डॉक्टर्स को विश करते हुए आयुष्मान ने बताया कि उनकी फिल्म डॉक्टर जी में 'जी' का क्या मतलब है?
आयुष्मान खुराना ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म से अपने लुक की लेटेस्ट झलक शेयर करते हुए लिखा, जी से गायनोकोलॉजिस्ट, जी से गुप्ता, ये है हमारा DoctorG. डॉक्टर उदय गुप्ता उर्फ डॉक्टर जी और टीम की तरफ से सभी जी से जीनियस डॉक्टरों को HappyDoctorsDay.
अनुभूति कश्यप के निर्देशन में बनी इस कॉमेडी ड्रामा में पहली बार आयुष्मान खुराना एक गायनोकोलॉजिस्ट का रोल निभा रहें हैं. फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा शेफाली शाह और रकुल प्रीत जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे. रकुल प्रीत सिंह उनकी सीनियर डॉक्टर फातिमा का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी.
आयुष्मान और रकुल प्रीत सिंह की जोड़ी नजर आएगी. फिल्म की शूटिंग भोपाल, प्रयागराज में हुई है.
ये भी देखें : Bill Gates सोशल मीडिया पर Mahesh Babu को करते हैं फॉलो, एक्टर और नम्रता संग मुलाकात पर कही ये बात