कांस फिल्म फेस्टीवल में 2022 (Cannes Film Festival 2022) में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को 'एक्सिलेंस इन सिनेमा' अवार्ड ( Excellence In Cinema) अवार्ड से सम्मानित किया गया है. सिनेमा के क्षेत्र में शानदार काम करने के लिए नवाजुद्दीन को इस अवॉर्ड से नवाजा गया है.
नवाजुद्दीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें भी शेयर की है नवाज को यह अवॉर्ड 2 बार एमी अवॉर्ड जीत चुके अमेरिकन एक्टर और प्रड्यूसर विंसेंट डे पॉल (Vincent De Paul) देते हुए नजर आ रहें है. नवाजुद्दीन भी ये अवॉर्ड पाकर काफी खुश नजर आ रहे हैं.
पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड मिलने पर इस शानदार शाम को और भी खास बना दिया. दुनिया भर के अमेजिंग सिनेमाआर्टिस्ट के साथ बिताया गया यादगार वक्त एक खूबसूरत एहसास था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो नवाज पिछली बार फिल्म 'हीरोपंती 2' में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आए थे. अब जल्द ही फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू', 'नूरानी चेहरा' और 'अद्भुत' जैसी फिल्मों में लीड किरदार निभाते नजर आएंगे.
ये भी देखें : Samantha और Vijay को नहीं आई Kushi के सेट पर चोट, मेकर्स ने खबर को बताया झूठ