एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'हड्डी' (Hadd) से अपना नया लुक शेयर किया है. अपनी पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन लिखा, 'तेरी आंखों में गिरफ्तार हुए जा रहे हैं.' नवाजुद्दीन के नए लुक पर रियेक्ट करते हुए एक फैन ने लिखा, 'कोई कितना बहुमुखी हो सकता है?.'
फिल्म में नवाजुद्दीन एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाएंगे. उनके नए लुक पर कई फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में उन्हें 'लीजेंड' और 'शानदार' कहा. तस्वीर में नवाजुद्दीन ने माथे पर लाल बिंदी के साथ लाल रेशमी साड़ी पहनी है. उन्होंने अपने लुक को व्हाइट हैवी नेकलेस और ईयरिंग्स से पेयर किया. उन्होंने बन हेयरस्टाइल रखा है.
ये भी देखें : 'KBC 14': एक्सपर्ट के गलत जवाब से जूनियर कंटेस्टेंट ने हारे 6.5 लाख रुपये
हड्डी 2023 में रिलीज होने वाली है. फिल्म 'हड्डी' को अजय शर्मा ने निर्देशित किया है. नवाज़ुद्दीन को आखिरी बार टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया-स्टारर फिल्म 'हीरोपंती 2' में देखा गया था.