Jagran Neha kakkar vs Falguni Pathak : सिंगर फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) और नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के बीच 'मैंने पायल है छनकाई' के रीमिक्स 'ओ सजना' को लेकर सोशल मीडिया पर जुबानी जंग चल रहा है. इस बीच हाल ही में सोनी टीवी ने 'इंडियन आइडल 13' ( Indian Idol 13) का नवरात्रि स्पेशल प्रोमो वीडियो शेयर किया है. जिसमें नेहा कक्कड़ ने डांडिया क्वीन फाल्गुनी पाठक का शो के सेट पर लीजेंड्री सिंगर कहकर स्वागत किया है.
दरअसल, फाल्गुनी और नेहा के बीच इस तरह के मनमुटाव के दौरान उन्हे एक साथ देखकर लोग हैरान हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
प्रोमो वीडियो में नेहा कक्कड़, फाल्गुनी पाठक और हिमेश रेशमिया नजर आ रहे हैं. वीडियो में नेहा कहती हैं कि बहुत अच्छा दिन है, आज थिएटर राउंड है. इसकी शुरुआत हम माता रानी का नाम लेकर करें इससे ज्यादा खूबसूरत कुछ नहीं है और आज हमारे बीच लीजेंड्री फाल्गुनी मैम हैं. आगे वीडियो में फाल्गुनी गरबा सॉन्ग गा रही हैं, जिसमें कंटेस्टेंट और जजेज एक साथ गरबा खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
हालांकि, रिपोर्टस की मानें तो नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक ने इस नवरात्रि स्पेशल एपिसोड की शूटिंग झगड़ा शुरू होने से पहले ही शूट किया था. रिपोर्ट्स में आगे कहा गया कि नेहा फाल्गुनी के बारे में बात भी नहीं करना चाहती हैं और ना ही इस एपिसोड को प्रमोट करेंगी.
Sona Mohapatra का रीमिक्स सॉन्ग पर रिएक्शन, कहा-बॉलीवुड में हो रही है क्रिएटिविटी की हत्या
इन सबके बीच सिंगर सोना महापात्रा ने सोमवार को ट्विटर पर फाल्गुनी और नेहा के बीच चल रहे झगड़े को 'पब्लिसिटी स्टंट' बताने वाले सोशल मीडिया यूजर्स के दावों को खारिज किया है. उन्होने कहा कि लोग मूर्ख हैं कि एक रियलिटी शो की पीआर रिलीज को 'पब्लिसिटी स्टंट' बताने की कोशिश कर रहे हैं.
बता दें कि फाल्गुगी पाठक 'मैंने पायल है छनकाई' का रीमिक्स वर्जन गाने पर नेहा कक्कड़ से नाराजगी जाहिर कर रही हैं और उन्हें खरी-खोटी भी सुना रही है और नेहा ने भी इसका जवाब दिया है. रिपोर्टस के मुताबिक फाल्गुनी से यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस पर कानूनी रास्ता अपनाने की योजना बना रही हैं. इस पर फाल्गुनी ने कहा, 'काश मैं ऐसा कर पाती लेकिन इसका अधिकार मेरे पास नहीं हैं.'
ये भी देखें: Vikram Vedha: Kareena Kapoor ने फिल्म को बताया- 'ब्लॉकबस्टर', राकेश रोशन ने भी की तारीफ