नेटफ्लिक्स ने एक्ट्रेस नयनतारा (Nayantara) और डायरेक्टर व एक्टर विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) की शादी की डॉक्युमेंट्री की झलक फैंस के साथ शेयर की है. नेटफ्लिक्स ने ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ टैगलाइन के साथ वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
वीडियो में एक्ट्रेस ने कहा है कि 'मैं काम करने में विश्वास रखती हूं. मुझे ये जानकर बहुत अच्छा लगा कि मेरे आसपास बहुत प्यार है.' वहीं विग्नेश ने कहा कि, 'नयनतारा का नेचर मुझे अच्छा लगता है, उसका कैरेक्टर इंस्पायर करता है. वह अंदर और बाहर से खूबसूरत है.'
ये क्यूट कपल इस साल 9 जून को शादी के बंधन में बंध गया था. जिसके बाद नेटफ्लिक्स ने 21 जुलाई को कहा था कि वह जल्द नयनतारा और विग्नेश शिवन की लव स्टोरी और शादी की डॉक्युमेंट्री को अपने प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेगा.
ये भी देखें: Janhvi Kapoor ने नेपोटिज्म को लेकर दिया जवाब, कहा- इसे लेकर मैं चुप हूं