रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी को लेकर खबर सामने आ रही है कि दोनों इसी महीने शादी के बंधन में बंधने वाले है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों की दोनों की तारीख तय हो गई है. आलिया और रणबीर 17 अप्रैल को सात फेरे लेंगे.
रिपोर्ट्स की माने तो आलिया भट्ट के नाना एन राजदान बीमार हैं और उन्होंने इच्छा जाहिर की है कि वह आलिया और रणबीर की शादी होते हुए देखना चाहते हैं. इस वजह से दोनों की शादी की जल्दी की जा रही है. हालांकि अभी आलिया या रणबीर की तरफ से शादी को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है.
ये भी देखें : Kangana Ranaut ने खुद को बताया 'सुपरस्टार होस्ट', शाहरुख, अक्षय और प्रियंका को लेकर कही ये बात
बताया जा रहा है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी चेंबूर में आरके स्टूडियो साइट (Ranbir Kapoor Alia Bhatt wedding venue) पर होगी. शादी समारोह नीजि रखा जाएगा. जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त, रिश्तेदार और परिवार के लोग ही शामिल होंगे. शादी का फंक्शन भी एक या दो दिन होगा.
हालांकि, हाल ही में रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट से अपनी शादी पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था- ‘मुझे किसी पागल कुत्ते ने नहीं काटा है कि मीडिया को अपनी शादी की डेट बता दूं. लेकिन मैं आपसे इतना जरूर कह सकता हूं कि मैं और आलिया दोनों शादी की प्लानिंग कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि हम जल्दी ही शादी करेंगे.’