बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा'(Laal Singh Chaddha) अपनी रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी हुई थी. अब इश फिल्म के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसके अलावा तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म 'शाबाश मिठू' (Shabaash Mithu) पर भी कोर्ट ने शिकंजा कस दिया है.
दिव्यांगों का कथित रूप से अपमान करने के आरोप में बॉलीवुड फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' और 'शाबाश मिठू' पर अदालत में एक शिकायत दर्ज की गई है. 70 प्रतिशत लोकोमोटर डिसेबिलिटी से ग्रसित डॉक्टर्स के सह-संस्थापक डॉ सतेंद्र सिंह ने शिकायत की है. अपनी शिकायत पर कमिश्नर की अदालत द्वारा जारी नोटिस की कॉपी शेयर की है. हालांकि, सोशल जस्टिस और इंपावरमेंट मिनिस्ट्री से इस मामले पर कोई पुष्टि नहीं मिली है.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) और केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के निदेशकों से जवाब मांगा है. डॉ सतेंद्र सिंह का कहना है कि इन दोनों ही फिल्मों में दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन किया गया है.
वहीं 'लाल सिंह चड्ढा' पश्चिम बंगाल में बैन की मांग की गई थी. फिल्म के खिलाफ कोलकाता हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी. तापसी पन्नू की फिल्म शाबाश मिठू थिएटर में इस साल 15 जुलाई और नेफ्लिक्स पर 12 अगस्त को रिलीज हुई थी. वहीं लाल सिंह चिड्ढा थिएटर में 11 अगस्त को रिलीज हुई थी.
ये भी देखें : Vikram Vedha teaser: धमाकेदार टीजर में सैफ अली खान और ऋतिक रोशन दिखे आमने-सामने, फिल्म इस दिन होगी रिलीज