Vikram Vedha Teaser: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर विक्रम वेधा का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया है. एक्शन से भरपूर इस टीजर में दोनों स्टार्स का जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है . 1 मिनट 46 सेकंड के इस टीजर वीडियो में विक्रम वेधा की दुनिया को अच्छी तरह से दिखाया गया है. रिलीज होते ही ये टीजर काफी पसंद किया जा रहा है.
ऋतिक रोशन गैंगस्टर वेधा और सैफ अली खान कॉप विक्रम के रोल में हैं. टीजर में ऋतिक और सैफ की पावरपैक्ड परफॉर्मेंस तो नजर आ ही रही है दोनों का लुक भी लाजवाब है. एक एक तरफ जहां ऋतिक कुर्ते और सन ग्लासेस में विलेन के रोल में जबरदस्त लग रहे हैं, तो वहीं पुलिस के अवतार में सैफ का इंटेंस लुक भी जबरदस्त है.
टॉप लेवल एक्शन, दमदार डायलॉगबाजी और थ्रिलर से भरपूर ये टीजर सैफ और ऋतिक के फैंस के लिए बड़ी ट्रीट है.
मूवी में राधिका आप्टे, रोहित शरफ, शारिब हाशमी, योगिता बिहानी भी अहम रोल में दिखेंगे. पुष्कर-गायत्री ने डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म विक्रम वेधा 2017 में आई सुपरहिट तमिल फिल्म विक्रम वेधा का रीमेक है. इस फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपथी ने ऐसी परफॉर्मेंस दी कि लोगों के दिल जीत लिए थे.
ये भी देखें : Karan Johar ने 'कॉफी विद करण' को मिल रही नफरत को बताया मजेदार, कहा-लोग बुरा कहते हैं और फिर भी देखते हैं