कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) का सभी को बेसब्री से इंतजार है. इस शो की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट के चेहरे से पर्दा हटा दिया गया है. टीवी एक्ट्रेस निशा रावल (Nisha Rawal) शो की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट हैं.
शो का प्रोमो सामने आ गया है जिसमें पहली कंटेस्टेंट का खुलासा कर दिया गया है. वीडियो में निशा ऑरेंज कलर का जंपसूट पहनी नजर आ रही हैं और उनके हाथ में हथकड़ी लगी हुई हैं. निशा पर कॉन्ट्रोवर्शियल फाइट का आरोप लगाया गया है.
निशा इस रियलिटी शो के लिए काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा- मैं इस नई और चैलेंजिंग जर्नी के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. रियलिटी शो लॉक अप की बात करें तो ये 27 फरवरी से ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर शुरू होने जा रही है. इस शो में 16 सेलेब्रिटीज 72 दिनों के लिए जेल में कैद होने वाले हैं.
ये भी देखें : फिल्म 'Thar' में पापा Anil Kapoor के साथ नजर आएंगे हर्षवर्धन कपूर, सामने आया फर्स्ट लुक
निशा सीरियल मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की और शादी मुबारक जैसे पॉपुलर सीरियल में काम कर चुकी हैं. वह बीते कुछ समय से सुर्खियों का भी हिस्सा बनी हुई हैं. निशा ने अपने पति करण मेहरा (karan Mehra) पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और एफआईआर भी दर्ज करवाई थी. उसके बाद से निशा और करण अलग रह रहे हैं.