आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' (Laal Singh Chaddha) 11 अगस्त को पर्दे पर रिलीज होने वाली है. इस बीच फिल्म को रिलीज से पहले बायकॉट करने की मागं हो रही है. अब इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का रिएक्शन सामने आया हैं.
कंगना ने अपने इंस्टग्राम स्टोरी पर लिखा, 'मुझे लगता है कि लाल सिंह चड्डा को लेकर जो भी नेगेटिविटी चल रही है उसके पीछे मास्टरमाइंड आमिर खान जी खुद हैं.
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'बॉलीवुड फिल्मों को, दर्शकों की नव्ज को समझना होगा. आमिर खान जी ने हिंदूफोबिक 'पीके' बनाई और देश को असहिष्णु देश बताया और इसके जरिए अपनी लाइफ की सबसे बड़ी हिट फिल्म दी.
कंगना ने कहा, प्लीज इसे धर्म या विचारधारा से जोड़कर बताना बंद करें, यह उनकी खराब एक्टिंग और खराब फिल्मों से अलग बात है.
आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' के लगातार विवाद होने पर भी फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर नजर आएंगी.
ये भी देखें: 'Laal Singh Chaddha' : Aamir khan को मिला Milind Soman और निर्देशक Rahul Dholakia का साथ