OM-The Battle Within Teaser: आदित्य रॉय कपूर स्टारर (Aditya Roy Kapur) 'ओम' का टीजर रिलीज कर दिया है. इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर के साथ संजना सांघी (Sanjana Sanghi) नजर आएंगी. इस बार आदित्य जबरदस्त एक्शन करते नजर आने वाले हैं. टीजर की शुरुआत में आदित्य को कहते सुना जा सकता है कि 'मुझे कुछ याद नहीं'. इसके बाद एक आवाज आती है जो कहता है कि 'भाग ऋषि भाग'..वहीं पीछे से एक बच्चा 'पापा' चिल्लाते सुनाई देता है. जिसके बाद एक्शन सीन आता है. आदित्य रॉय कपूर कहते हैं कि 'एक लड़ाई को जीतने के लिए उसे कई बार लड़ना पड़ता है.'
ये भी देखें:Aamir Khan की Laal Singh Chaddha का पहला सॉन्ग आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
कुल 57 सेकेंड का ये टीजर देखने में काफी दमदार लग रहा है. हालांकि फिल्म की कहानी और प्लॉट को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. फिल्म इसी साल 1 जुलाई को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन कपिल वर्मा ने किया है. इस फिल्म के अलावा आदित्य रॉय कपूर 'विलेन 2' में भी नजर आने वाले हैं.