सुष्मिता सेन (Sushmita Sen dancing with her daughters) ने अपनी बेटियों के साथ एक शानदार डांस वीडियो शेयर किया है. 46 की उम्र में सुष्मिता इस वीडियो में अपनी यंग बेटियों पर भारी पड़ रही हैं. वीडियो में सुष्मिता बेटियों रेने (Renee) और अलीशा (Alisah) संग जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. डास वीडियो देख कर कहा जा सकता है कि सुष्मिता की फिटनेस और खूबसूरती का जलवा आज भी कायम है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'वर्किंग आउट के मूड में नहीं? कोई दिक्कत नहीं है, चलो डांस करें... अपने दिल को सुनें, बीट को फॉलो करें और अपने रिदम पर आगे बढ़ते चलें. कार्डियो हो गया'. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हाल ही में सुष्मिता ने एक पोस्ट के जरिए बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (Rohman Shawl) से अपने ब्रेकअप की जानकारी दी थी. एक्ट्रेस ने रोहमन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'दोस्ती से हमारा रिश्ता शुरू हुआ, हम दोस्त रहेंगे. रिलेशनशिप काफी पहले खत्म हो गया था, प्यार बाकी है.'
ये भई देखें : Vicky Kaushal ने 'अतरंगी रे' देख आनंद एल राय से मांगा काम, निर्देशक ने कहा- 'तू कास्ट नहीं...'