एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' (Ponniyin Selvan) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. डायरेक्टर मणिरत्नम ( Mani Ratnam) की ये एक्शन फिल्म 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मुंबई में फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐश्वर्या ने बताया कि उनकी बेटी आराध्या को सेट पर रहने का मौका मिला और वह बहुत खुश थीं.
ऐश्वर्या ने कहा , ''एक पीरियड ड्रामा देखना हमेशा रोमांचक होता है और उसे (आराध्या) सेट पर मुझसे मिलने का अवसर मिला. यह मंत्रमुग्ध कर देने वाला था, मैं उसकी आंखों में देख सकती थी. मुझे लगता है एक चीज, जिसने उसे वास्तव में सबसे ज्यादा उत्साहित किया, वह था एक दिन जब वह सेट पर थी, मणिरत्नम सर ने उसे एक्शन कहने का मौका दिया और वह इसे भूल नहीं पा रही है. मुझे लगता है कि हममें से किसी को भी अभी तक वह मौका नहीं मिला है. हम वास्तव में उतने ही हैरान थे, जितनी वह थी. यह उसके लिए वास्तव में अनमोल क्षण था.''
इससे पहले, ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म का प्रमोशन करने हैदराबाद पहुंची थीं. फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' में ऐश्वर्या के अलावा तृषा कृष्णन, शोभिता धूलिपाला और विक्रम भी मेन रोल में हैं. म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान है. इस फिल्म के जरिए ऐश्वर्या कई सालों बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं.
ये भी देखें: Ayesha Jhulka ने कहा- काम को लेकर सुनना पड़ा बहुत कुछ, बार-बार ऑफर हो रहे थे एक जैसे रोल