एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बच्चन पांडे' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस और कृति सेनन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. इस बीच 'बच्चन पांडे' के सेट पर आग लगने की खबरें सामने आ रहीं हैं.
ये भी देखें:Vivek Oberoi ने शेयर किया अपनी अपकमिंग शॉर्ट फिल्म 'वर्सेज ऑफ वॉर' का टीजर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 'बच्चन पांडे' की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी हैं. इस समय मेकर्स फिल्म के पैचवर्क पर काम कर रहे हैं. शनिवार को सेट पर अक्षय कुमार और कृति सेनन पैचवर्क की शूटिंग करने में व्यस्त थे. इसी दौरान सेट पर आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया था और किसी तरह के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है.