केके (KK) के निधन से देश में शोक की लहर है. ऐसे में फिल्ममेकर श्रीजीत मुखर्जी (Srijit Mukherji) ने खुलासा किया है कि उनका आखिरी रिकॉर्ड किया गया सॉन्ग जल्द ही रिलीज किया जाएगा.
इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में, श्रीजीत ने बताया कि,'केके ने उनकी फिल्म 'शेरदिल: द पीलीभीत सागा' (Sherdil - The Pilibhit Saga) के लिए गाना रिकॉर्ड किया था.गुलजार (Gulzar) साहब का लिखा ये गाना केके का आखिरी गाना है, जो बेहद खास है'.
अप्रैल 2022 में केके ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ फोटोज शेयर करते हुए शेरदिल के इस गाने की जानकारी दी थी. तस्वीरों में केके श्रीजीत मुखर्जी और गुलजार (Gulzar) संग नजर आ रहे हैं.
सिंगर के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए, फिल्म निर्माता ने इंडिया टुडे को बताया कि, 'लाइफ में कई उतार-चढ़ावों के दौरान केके की आवाज़ उनके साथ रही और वह बहुत लंबे वक्त से गानों के ज़रिए वे दोनों आपस में जुड़े थे'.
श्रीजीत ने बताया,'आज, मेरी टाइमलाइन पर लगभग हर मैसेज केके के बारे में है. ऐसा आखिरी बार तब हुआ था, जब इरफान (Irrfan) का निधन हुआ था. ऐसे ही आर्टिस्ट्स हमारी लाइफ़ को छूते हैं'.
ये भी देखें : KK का आज मुंबई में होगा अंतिम संस्कार, परिवार ने इंस्टाग्राम पर शेयर की जानकारी