Kareena Kapoor To Debut on OTT: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अब ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं. करीना सुजॉय घोष की फिल्म के साथ नेटफ्लिक्स पर डेब्यू करेंगी. इस फिल्म में करीना के साथ विजय वर्मा और जयदीप अहलावत लीड रोल में हैं. अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने की जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर दी है, जिसमें वो फिल्म की टीम के साथ स्क्रिप्ट रीड़िंग करती हुई दिख रही हैं.
ये भी देखें:Sanjay Leela Bhansali से मिले Allu Arjun, क्या बॉलीवुड एक्टर्स के लिए खतरा बनेगा साउथ का ये सुपरस्टार?
ये फिल्म जापानी लेखक कीगो हिगाशिनो की किताब 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' पर बेस्ड होगी. ये फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री बताई जा रही है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान के साथ नजर आएंगी. फिल्म इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होगी. ये हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है, जिसमें टॉम हैंक्स ने मुख्य भूमिका निभाई थी.