OTT Play Awards 2022 : बीते कुछ सालों में OTT प्लेटफॉर्म पर कई सुपरहिट फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं, जिन्होंने विदेशों में भी पहचान बनाई. ऐसे में मनोरंजन की दुनिया का बड़ा इवेंट ओटीटी प्ले अवॉर्ड्स का आयोजन मुंबई में किया गया. शनिवार को सबसे अच्छी वेब सीरीज और बेस्ट OTT कलाकारों समेत कई नॉमिनेशन्स में अवॉर्ड दिए गए. गौहर खान और मनीष पॉल ने इस खूबसूरत शाम को बहुत खूबसूरत अंदाज में होस्ट किया.
कार्तिक आर्यन को OTT पर रिलीज हुई फिल्म 'धमाका' के लिए बेस्ट मेल एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. वहीं फिल्म 'हसीन दिलरुबा' के लिए तापसी पन्नू को बेस्ट फीमेल एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. बात करें वेब सीरीज की तो बॉलीवुड एक्टर ताहिर भसीन को 'ये काली काली आंखें' के लिए बेस्ट मेल एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. वहीं रवीना टंडन को वेब सीरीज 'अरण्यक' के लिए बेस्ट फीमेल एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
वहीं फिल्म 'जलसा' के लिए विद्या बालन को बेस्ट फीमेल एक्टर का, सारा अली खान को फिल्म 'अतरंगी रे' के लिए बैकथ्रो परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर फीमेल एक्टर का, मनोज बाजपेई को जूरी सीरीज द फैमिली मैन के लिए बेस्ट एक्टर का, नेहा धूपिया को फिल्म 'अ थर्सडे' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग फीमेल एक्टर का, सतीश कौशिक को फिल्म 'थार' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग मेल एक्टर का अवार्ड मिला. साथ ही अवार्ड विनिंग की इस लिस्ट में कई सितारें शामिल है.
ये भी देखें: Sunny Deol ने की अपने पापा धर्मेंद्र की जमकर तारीफ, कहा- वह कभी किसी भी भूमिका को निभाने से पीछे नहीं हटे