केंद्रीय मंत्रालय ने पद्म पुरस्कार 2022 (Padma awards 2022) के नामों का ऐलान कर दिया. जिसमें विक्टर बनर्जी (Victor Banerjee) , गायक सोनू निगम (Sonu Nigam) , फिल्म निर्माता चंद्रप्रकाश द्विवेदी ( Chandrprakash Dwivedi) और अभिनेत्री सौकार जानकी ( Sowcar Janaki) जैसी हस्तियों के नाम शामिल हैं.
विक्टर बनर्जी को भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से नवाजा जाएगा. जबकि गायक सोनू निगम, लेखक-निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी और अभिनेत्री सौकार जानकी को देश का चौथा सर्वोच्च पुरस्कार पद्म श्री दिया जाएगा.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद साल के अंत में कलाकारो को पद्म पुरस्कार से नवाजेंगे. 128 पद्म पुरस्कारों की सूची में चार पद्म विभूषण, 17 पद्म भूषण और 107 पद्म श्री पुरस्कार शामिल हैं.
ये भी देखें: Rubina Dilaik ने माना BB14 के दौरान पति अभिनव से खराब हो गया था रिश्ता, पहले ब्रेकअप के बाद लगा था धक्का
विक्टर बनर्जी
अभिनेता विक्टर बनर्जी ने डेविड लीन, जेम्स आइवरी, रोमन पोलांस्की और रोनाल्ड नेम जैसे मार्की निर्देशकों के साथ अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली और असमिया भाषा की फिल्मों में का किया है. उन्होंने मृणाल सेन, श्याम बेनेगल और राम गोपाल वर्मा के साथ काम किया है.
सोनू निगम
सिंगर सोनू निगम ने तीन दशक के अपने करियर में एक से बढ़ कर एक गाने गाए. उन्होंने 1992 में अपने सफर की शुरुआत की.फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर पार्श्वगायक सोनू निगम ने हिंदी के अलावा कन्नड़, उड़िया, बंगाली, गुजराती, तमिल, तेलुगू, मराठी समेत दूसरी कई भाषाओं के गानो को अपनी आवाज दी है. 48 साल की उम्र में उन्होंने भारतीय सिनेमा में युवा गायकों के लिए एक मिसाल पेश की है.
चंद्रप्रकाश द्विवेदी
चंद्रप्रकाश द्विवेदी को 1991 की महाकाव्य श्रृंखला चाणक्य के निर्देशन के लिए जाना जाता है. उन्होंने उर्मिला मातोंडकर और मनोज बाजपेयी-स्टारर पार्टिशन पर आधारित फिल्म "पिंजर" का भी निर्देशन किया, जिसे राष्ट्रीय एकता पर Best Feature Film का National Film Award मिला था. अक्षय कुमार-स्टारर फिल्म "पृथ्वीराज" का निर्देशन भी वही कर रहे हैं.
सौकार जानकी
सौकार जानकी दक्षिण फिल्म उद्योग में अपने काम के लिए जानी जाती हैं और 450 से अधिक फिल्मों में दिखाई दी हैं.