एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) वो नाम है जो आज के दौर में बेहतरीन एक्टर्स में गिने जाते हैं. अपने दमदार रोल से लोगों के दिलों में पहचान बनाने वाले एक्टर ने हाल ही में हिंदी सिनेमा के कटेंट और साउथ की फिल्मों के बारे में अपनी राय रखी है.
एक्टर पंकज ने कनेक्ट FM कनाडा के साथ बातचीत में कहा कि 'रिपोर्टे्स कहती है कि कुछ ही साउथ इंडियन फिल्में हिट हुई है, बहुत सारी फिल्में फ्लॉप हो जाती है. लेकिन मुझे हिंदी सिनेमा के मेन स्ट्रीम में लिखे जाने वाले फिल्मों के कंटेंट को लेकर चिंता है. एक नए राइटर ने सलाह मांगी कि स्टोरी के लिए पेमेंट क्या मांगू तो एक्टर ने राइटर से कहा कि फिल्म के बजट का कम से कम 1 से 2% तो राइटर को दे दें. क्योकि फिल्म की आत्मा राइटिंग में होती है. राइटर को क्रेडिट नहीं मिल पाता. राइटिंग में सुधार की जरूरत है. '
एक्टर ने कहा कि 'पुराने जमाने में सलीम खान और जावेद अख्तर जैसे लेखक घर-घर में जाने जाते थे, लेकिन आजकल कोई 10 फिल्म राइटर्स के नाम भी नहीं जानता'. एक्टर ने लेखकों को खोजने, अधिक सम्मान और अधिक पैसा दिए जाने की भी रिक्वेस्ट की.
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर को हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस: अधुरा सच' में देखा जा सकता है. उन्हें आखिरी बार 'शेरदिल: द पीलीभीत सागा' में देखा गया था और एक्टर की आने वाली फिल्म 'ओएमजी 2' है.
ये भी देखें: Kareena Kapoor से लेकर Anupam Kher ने शेयर किया चैंपियन Roger Federer के लिए पोस्ट