बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने अपनी फिल्म 'हंसी तो फंसी' के आठ साल पूरे होने पर फैंस को एक खास तोहफा दिया. परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो फिल्म का सुपरहिट गाना 'जहनसीब' गाते हुए नजर आ रही हैं.
ये भी देखें:Ranbir Kapoor और Alia Bhatt अप्रैल में करेंगे शादी, शुरु हो चुकी हैं तैयारियां?
उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'पूरे दिन स्टूडियो में डबिंग कर रही थी. फिर अचानक इसे रिकॉर्ड करने का ख्याल आया.. फ्रेश महसूस करने का ये सबसे बेहतरीन तरीका है. 'हंसी तो फंसी' के आठ साल पूरे होने की शुभकामनाएं'.
साल 2014 में 'हंसी तो फंसी' सबसे पसंद की जाने वाली बॉलीवुड फिल्मों में से एक थी. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, परिणीति चोपड़ा और अदा शर्मा लीड कैरेक्टर में थे. रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों में इस फिल्म की स्टोरी बिल्कुल फ्रेश थी.