बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)और आलिया भट्ट (Alia Bhatt)पिछले काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. ई-टाइम्स (Etimes) की एक रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर और आलिया अप्रैल में शादी करने की तैयारियां कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कपूर और भट्ट परिवार ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं. कहा जा रहा है कि आलिया-रणबीर रणथंभौर में शादी करेंगे क्योंकि दोनों यहीं पर सबसे ज्यादा छुट्टियां मनाने गए हैं और ये उनकी पसंदीदा जगह है.
ये भी देखें:Bollywood Debut : Suhana Khan जल्द लेने वाली हैं बॉलीवुड में एंट्री, ये डायरेक्टर करेंगी लॉन्च?
वहीं बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि, कपल डेस्टिनेशन वेडिंग की जगह मुंबई में शादी करेगा. रणबीर-आलिया अपनी शादी को इंटीमेट रखना चाहते हैं. फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन के दौरान रणबीर ने खुलासा किया था कि, वो आलिया को जनवरी 2017 से डेट कर रहे हैं. हालांकि, कपल ने सोनम कपूर की रिसेप्शन पार्टी में अपने रिश्ते की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी.