पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) और रेसलर संग्राम सिंह (Sangram Singh) की आगरा में हुई शानदार शादी के बाद 29 जुलाई को दोनों ने अपनी रिसेप्शन पार्टी थ्रो की हैं. रिसेप्शन की फोटोज और वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टग्राम पर शेयर की हैं. दोनों की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
फोटो में पायल ने नेकलेस और इयरिंग के साथ डार्क ग्रीन कलर का लहंगा पहना. साथ में उनके हाथों में लाल रंग का चूड़ा भी नजर आ रहा हैं. वहीं, संग्राम भी फ्रॉर्मल सूट में दिखाई दिए.
पायल और संग्राम का रिसेप्शन गुजरात के अहमदाबाद में हुआ हैं. दोनों के रिसेप्शन में गुजरात के स्पोर्ट्स मिनिस्टर श्री हर्ष सांघवी, गायक मित जैन, कबड्डी प्लेयर राहुल चौधरी, सपना व्यास, एक्ट्रेस मोनल गुज्जर, बीएसफ गुजरात के आईएएस अफसर सहित कई बड़े अधिकारी पहुंचे.
इससे पहले पायल ने रिसेप्शन एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें दोनों केक कट करते नजर आ रहे हैं.
पायल और संग्राम पिछले 12 साल से एक दूसरे के साथ हैं. अब दोनों ने 9 जुलाई 2022 को आगरा में सात फेरे लिए. शादी में दोनों परिवार के सदस्य और करीबी शामिल हुए थे.
ये भी देखें: Laal Singh Chaddha के बॉयकॉट पर आमिर खान ने किया रिएक्ट, बोले- उनको लगता है मुझे भारत पसंद नहीं