रितिक रोशन (hrithik roshan) और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान (sussanne khan) इन दिनों अपने नए पार्टनर्स को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. हाल ही में रितिक एक्ट्रेस सबा आजाद (saba azad) का हाथ थामे एयरपोर्ट पर नजर आए. इसके ठीक बाद रितिक की एक्स वाइफ सुजैन खान (hrithik roshan ex wife sussanne khan) भी अपने कथित पार्टनर अर्सलान गोनी (arslan goni) के साथ हाथों में हाथ थामे एयरपोर्ट पर दिखीं.
अब हाल ही में इन चारों की कई फोटोज सामने आई हैं, जिसमें सभी साथ में पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो रितिक और सुजैन ने अपने अपने नए पार्टनर्स के साथ गोवा में जमकर पार्टी की. पार्टी की इनसाइड फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
पूजा बेदी और सुजैन खान की बहन फराह खान अली ने सोशल मीडिया पर पार्टी की इनसाइड फोटोज शेयर की हैं. इस पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री की और भी जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं.
ये भी देखें :Tejasswi Prakash ने खरीदी Audi Q7 कार, शोरूम के बाहर नारियल फोड़ने का वीडियो हुआ वायरल
वर्कफ्रंट की बात करें तो रितिक रोशन 'विक्रम वेधा' की रीमेक में सैफ अली खान संग काम कर रहे हैं. इसके अलावा रितिक के पास 'फाइटर' भी है, जिसमें वो दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.