बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) की विनर तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) अब एक नई एसयूवी के मालिक बन गईं
है. जी हां, हाल ही में तेजस्वी प्रकाश ने अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के साथ जाकर शानदार ब्रैंड ऑडी की ऑडी क्यू7 (Audi Q7) केटेगरी की एसयूवी अपने नाम कर ली है. कार की कीमत 80 लाख रुपये बताई जा रही है यानी अब तेजस्ली इस लग्ज़री कार की मालकिन हैं. अपनी कार को देखकर तेजस्वी काफी खुश नजर आ रही थीं. नई कार के साथ करण और तेजस्वी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
तेजस्वी का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर छाया है जिसमें वह शोरूम के बाहर अपनी कार के सामने नारियल फोड़ने की कोशिश करती हैं. तेजस्वी कई बार कोशिश करती हैं लेकिन कभी वह फूटता नहीं तो कभी हाथों से छलक कर दूर चला जाता है. तीसरी बार करण तेजा की मदद करते हैं जिसके बाद वो नारियल फोड़ने में कामयाब हो जाती हैं.
ये भी देखें : Kareena Kapoor ने गर्ल गैंग के साथ पार्टी, शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें
'बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15)' की विनर बनने के बाद से ही तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) हर जगह छाई हुई हैं. इस शो को जीतने के दौरान ही एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने तेजस्वी को अपने टीवी शो 'नागिन 6' के लिए सेलेक्ट कर लिया था. नागिन के रूप में तेजस्वी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.